MIFF 2024, Toonz Media Group और Billion Readers (BIRD) ने बधिर, श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित दर्शकों के लिए मीडिया सुलभता को बढ़ावा देने हेतु अभिनव प्रयोगों और तकनीकों का प्रदर्शन किया
समान भाषा उपशीर्षक, भारतीय सांकेतिक भाषा और ऑडियो विवरण से सज्जित एनिमेटेड शॉर्ट्स समझने और याद रखने में सुलभ हुए ताकि बच्चों की पढ़ने की क्षमता सुधर सके।मुंबई, प्रेस विज्ञप्ति 24 जून: मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2024, बधिर और श्रवण बाधित (DHH) और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए सुलभ ऑडियो-विजुअल मीडिया का प्रदर्शन कर रहा है। कई एनिमेटेड शॉर्ट्स को समान भाषा उपशीर्षक (SLS), भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) और ऑडियो विवरण (AD) जैसी सुलभता सुविधाओं के साथ दिखाया जा रहा है।हालांकि, यह सोचना गलत होगा कि सुलभता केवल श्रवण और दृष्टिबाधित व्यक्तियों तक सीमित है। IIT-Delhi, त्रिवेंद्रम में स्थित भारत की प्रमुख एनिमेशन कंपनियों में से एक, Toonz Media, और PlanetRead की बिलियन रीडर्स (BIRD) के संयुक्त तत्वाधान में की गई पहल के पीछे तर्क दिया जाता है कि SLS का उपयोग बच्चों द्वारा देखे जा...