Civilhindipedia: हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए शिक्षा की नई क्रांति
नई दिल्ली, 21 मार्च:भारत में सिविल सेवा परीक्षाओं (UPSC & PSC) की तैयारी लंबे समय तक अंग्रेज़ी माध्यम की प्रधानता में रही है। हिंदी माध्यम के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री, सही मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीकों की कमी का सामना करना पड़ा, जिससे वे प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाते थे। लेकिन अब, वरुण पचौरी और निहारिका शर्मा द्वारा स्थापित Civilhindipedia ने इस असमानता को चुनौती दी है और हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए एक नई राह तैयार की है।
स्थापना और मिशन
Civilhindipedia की स्थापना 14 सितंबर 2018 को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर हुई थी, जो हिंदी माध्यम के प्रति इस मंच की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। तब से, यह केवल एक कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि हिंदी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा का एक आंदोलन बन चुका है।
इस मंच का ध्येय वाक्य –
“अब कुछ बड़ा सोचें, हिंदी में भी!”
यानी, हिंदी माध...