Maya Devi University में संपन्न हुई 11वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस RAABASED-2025
देहरादून (उत्तराखंड), अगस्त 30:
माया देवी विश्वविद्यालय, Dehradun ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए 11वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “RAABASED-2025” (Recent Advances in Agricultural, Biological & Applied Sciences for Eco-Friendly Development) का सफल आयोजन किया। यह कॉन्फ्रेंस 25 से 27 जुलाई 2025 तक विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम में हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और वर्चुअल) में आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य था — कृषि, जैविक और अनुप्रयुक्त विज्ञान में हालिया प्रगति को सामने लाना और पर्यावरण-अनुकूल विकास पर वैश्विक स्तर पर संवाद स्थापित करना।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी
इस प्रतिष्ठित आयोजन का नेतृत्व माया देवी विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्रौद्योगिकी स्कूल ने किया। इसमें सहयोगी संस्थानों के रूप में Centre for Indian Himalayan Grassland...